नगर निगम से बाहर नहीं किया तो करेंगे आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार

नगर निगम मंडी के बैहना वार्ड के लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जल्द से जल्द नगर निगम से बाहर नहीं किया गया तो वे आने वाले लोकसभा चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार कर देंगे। यह चेतावनी उन्होंने वीरवार को डीसी के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में दी है।

बैहना वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती नगर निगम में शामिल किया गया है। वे लगातार इन्हें इससे बाहर करने की गुहार लगा रहे हैं। बैहना में गरीब तबके के लोग अधिक संख्या में रहते हैं जो खेतीबाड़ी और पशुपालन से अपना रोजगार कमाते हैं। इन सभी को नगर निगम में कई प्रकार के टैक्स देने पड़ेंगे, जिन्हें दे पाना इनके लिए संभव नहीं है। वार्ड निवासी मीरा देवी और बीरबल शर्मा ने बताया कि पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल से ही उन्हें नगर निगम से बाहर करने का आश्वासन दिया जा रहा है।

चुनावों के दौरान भी दोनों दलों के लोगों ने यह वादा किया था जोकि आज दिन तक पूरा नहीं हुआ है। इनकी मांग है कि उन्हें नगर निगम से बाहर निकालकर फिर से ग्राम पंचायत एरिया में शामिल किया जाए, ताकि ग्रामीण सही ढंग से अपना जीवन यापन कर सकें। वहीं चेतावनी भी दी है कि अगर इनकी बात नहीं मानी गई तो ये आने वाले लोकसभा चुनावों का पूरी तरह से बहिष्कार कर देंगे।

बता दें कि मंडी में नगर निगम का गठन करने के लिए कुछ ग्रामीण क्षेत्रों को इसमें शामिल किया गया था, जिसमें बैहना गांव भी शामिल है। हालांकि इन्हें तीन वर्षों तक सभी प्रकार के टैक्स में छूट मिली है। लेकिन यह अवधि अब धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि उन्हें अपनी आय का एक हिस्सा टैक्स के रूप में अदा करना पड़ेगा।