सोलन में बहुचर्चित मानव भारती विश्वविद्यालय के, सैंकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर लगा है। कई विद्यार्थियों की शिक्षा, पूर्ण हो चुकी है लेकिन ,डिग्री नहीं मिल रही है। कुछ विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण कर रहे है, लेकिन उन्हें भी डिग्री मिलेगी या नहीं ,बस यही चिंता उन्हें भी ,अब सताने लगी है। यही वजह है कि, आज भारी संख्या में, विद्यार्थी सोलन के मिनी सेक्ट्रिएट में, एकत्र हुए और उन्होंने, डी एसपी ,रमेश शर्मा को, ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ,उन्होंने गुहार लगाई है कि , विश्वविद्यालय की जांच कर रही, एसआईटी उनकी डिग्रियां, जल्द उपलब्ध करवाए।
मानव भारती के विद्यार्थी, अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है। उन्होंने बताया कि , वह अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए, उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि, विश्वविद्यालय फ्रॉड करेगा। हालांकि ,उनके द्वारा पढ़ाई, जी लगा कर की जा रही थी। वह रेगुलर विश्वविद्यालय में आ कर ,शिक्षा ग्रहण करते थे, ,अब पढ़ाई पूरी होने के बावजूद भी ,उन्हें डिग्री नहीं मिल रही है। विश्ववद्यालय में, उनकी कोई बात सुन नहीं रहा है। न्यायालय से भी ,इस बारे में, अभी कोई फैसला नहीं आया है।इस लिए आज वह सभी मिल कर, एसआईटी के ,पदाधिकारियों के पास आए थे ताकि, वह उनकी बात को सुनें ,और शीघ्र कोई फैंसला लेकर ,उन्हें डिग्रियां उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि ,अगर उनकी मांगे स्वीकार नहीं की तो ,वह एसआईटी के कार्यालय के बाहर ही, आत्महत्या करेंगे, जिसकी जिम्मेवार सरकार होगी।