‘मंगल ग्रह पर भी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने जाऊंगा’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न में आमने-सामने हुई थीं। दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक था। टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत हासिल कर लिया था।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या

भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज इतना है कि दुनिया के किसी भी मैदान पर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो तो वह खचाखच भरा रहता है। ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमें मेलबर्न में आमने-सामने हुई थीं। दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक था। टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर चार विकेट से जीत हासिल कर लिया था। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने बड़ा बयान दिया है।

फारुख इंजीनियर ने दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर कहा कि वह इस मुकाबले को देखने के लिए कहीं भी जा सकता है। फारुख ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान का मैच मंगल ग्रह पर हुआ तो वह वहां भी जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के बीच सीरीज इंग्लैंड में होनी चाहिए।

फारुख इंजीनियर ने कहा, ”मैं इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान को सीरीज खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। इंग्लैंड या यूएई दोनों जगहों पर दोनों टीमों की सीरीज बेहतर होगी। हाल में दुबई और अबू धाबी मैच हुए थे। वहां काफी उत्साह देखा गया था। दुर्भाग्य से मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में नहीं हूं। इसे लेकर फैसला सरकार को करना है।”

पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 159 रन पर रोक दिया था। जवाब में भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कोहली ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 37 गेंद पर 40 रन बनाए। अश्विन ने अपने करियर का सबसे यादगार एक रन बनाया।