जेपी नड्डा मंडी में पंच परमेश्वर सम्मेलन में करेंगे जनप्रतिनिधियों से संवाद : राकेश जम्वाल

bjp state general secretary rakesh jamwal

विश्व के सबसे बड़े राजनितिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश चाहे एक छोटा-सा प्रदेश है परंतु राष्ट्रीय राजनीति में…

मंडी : विश्व के सबसे बड़े राजनितिक दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश चाहे एक छोटा-सा प्रदेश है परंतु राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा कद रखता है। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा अपनी मेहनत और त्याग के कारण राजनीति के उच्चतम स्थान पर पहुंचे हैं और यह प्रत्येक हिमाचलवासी गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज संस्थाएं और अन्य जनप्रतिनिधि विकास का आधार होते हैं और जनता से सीधे तौर पर जुड़े हुए होते हैं। इनके बिना सरकार द्वारा शुरू की गईं विकास योजनाओं की सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा का राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ हिमाचल के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के लिए जगत प्रकाश नड्डा प्रेरणा स्त्रोत हैं और पंचायत और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए उनका संबोधन मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूरे मंडी संसदीय क्षेत्र से लगभग 2000 जनप्रतिनिधि, जिनमें पंचायत, प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के पार्षद भारतीय जनता पार्टी द्धारा अयोजित इस पंच परमेश्वर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और जगत प्रकाश नड्डा के अमूल्य विचारों को सुनेंगे।