क्या भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान मेलबर्न में बारिश होगी? ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Melbourne Weather Forecast, India vs Zimbabwe T20 World Cup 2022: मेलबर्न में अब तक पांच में से तीन मैच बारिश के रद्द हुए हैं। एक मैच में उसने खलल डाला था, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल गया था। अब प्रशंसकों के मन में यह सवाल है कि क्या भारत-जिम्बाब्बे के मैच के दौरान बारिश होगी?

भारत बनाम जिम्बाब्वे मौसम

टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में रविवार (छह नवंबर) को खेला जाएगा। सुपर-12 राउंड का यह आखिरी मैच होगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। मेलबर्न में टीम इंडिया पर सबकी नजरें होंगी। भारत यह मैच जीत लेता है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।

मेलबर्न में भारतीय टीम दूसरी बार इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसका पहला मुकाबला यही हुआ था। तब टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी। उस मैच पर बारिश का साया था। मुकाबले के दिन पूरे दिन बादल छाए रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हुई थी।
मेलबर्न में तीन मैच हो चुके हैं रद्द?
मेलबर्न में अब तक पांच में से तीन मैच बारिश के रद्द हुए हैं। एक मैच में उसने खलल डाला था, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल गया था। अब प्रशंसकों के मन में यह सवाल है कि क्या भारत-जिम्बाब्बे के मैच के दौरान बारिश होगी? क्या मेलबर्न में एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ेगा?
रविवार को कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम?
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, बारिश के कारण मैच के बाधित होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। उस समय मेलबर्न में शाम के सात बज रहे होंगे।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

समय बारिश का कितना अनुमान
शाम 7:00 बजे 17 फीसदी
रात 8:00 बजे 9 फीसदी
रात 9:00 बजे 8 फीसदी
रात 10:00 बजे 9 फीसदी
रात 11:00 बजे 8 फीसदी

अगर बारिश हुई थी तो क्या होगा?
अगर बारिश हुई तो मैच को कम से कम पांच-पांच ओवर का किया जा सकता है। अगर पांच-पांच ओवर का भी मुकाबला नहीं हुआ तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं है। दोनों टीमों को एक-एक मिल जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
 केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योन्गा, क्लाइव मडांडे।