Melbourne Weather Forecast, India vs Zimbabwe T20 World Cup 2022: मेलबर्न में अब तक पांच में से तीन मैच बारिश के रद्द हुए हैं। एक मैच में उसने खलल डाला था, लेकिन डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल गया था। अब प्रशंसकों के मन में यह सवाल है कि क्या भारत-जिम्बाब्बे के मैच के दौरान बारिश होगी?
टी20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न में रविवार (छह नवंबर) को खेला जाएगा। सुपर-12 राउंड का यह आखिरी मैच होगा। इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। मेलबर्न में टीम इंडिया पर सबकी नजरें होंगी। भारत यह मैच जीत लेता है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योन्गा, क्लाइव मडांडे।