नई दिल्ली/पटना: क्या बिहार में फिर सरकार बदल सकती है? क्या नीतीश कुमार, आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर दोबारा बीजेपी का रुख कर सकते हैं? अगर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मानें तो इन सवालों के जवाब हैं- हां। उन्होंने दावा किया है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से बातचीत का दरवाजा खुला रखा है, और वो दरवाजा हैं- राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश। किशोर ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह फिर से उस पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) ने किशोर के दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया और कहा कि इसका मकसद भ्रम फैलाना है। किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं और उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
2022-10-20