र्दिक को आराम देंगे रोहित शर्मा? चहल की वापसी पर सस्पेंस, जानें संभावित प्लेइंग-11

India vs Netherlands T20 World Cup 2022 Playing 11 Prediction: भारत की नजर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर होगी। उसने पिछले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था। फैंस को इस बात का इंतजार है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव करते हैं या नहीं।

भारत बनाम नीदरलैंड

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ गुरुवार (27 अक्तूबर) को खेलेगी। दोनों टीमें सिडनी के ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। भारत की नजर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर होगी। उसने पिछले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था। फैंस को इस बात का इंतजार है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव करते हैं या नहीं।

भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में पहली बार नीदरलैंड का सामना करेगी। इससे पहले वह दो वनडे उसके खिलाफ खेल चुकी है। 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को हराया था। भारतीय टीम अगर उसके खिलाफ सिडनी में जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। भारत के दो मैच में चार अंक हो जाएंगे।
दूसरी ओर, नीदरलैंड की टीम सुपर-12 में पहली जीत हासिल करने उतरेगी। उसे पिछले मुकाबले में बांग्लादेश ने हराया था। उसने पहले राउंड में यूएई और नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसे श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी। तीन मैच में दो जीत हासिल कर उसने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई किया था।
क्या भारतीय टीम में बदलाव होगा?
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत को पिछले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं, हर्षल पटेल को भी बाहर बैठना पड़ा था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि अगले मैच में हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को आजमाया जा सकता है। हालांकि, इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है। रोहित शर्मा जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि नीदरलैंड के खिलाफ टीम किसी को भी आराम देने पर विचार नहीं कर रही है। हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद क्रैंप से जूझ रहे थे। उन्होंने इस कारण वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा भी नहीं लिया था, लेकिन पारस के बयान से लगता है कि टीम कोई बदलाव नहीं करना चाहती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।