भारत में फिर आएगी कोरोना की खतरनाक लहर? चीन में आए इस नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

भारत में इन दिनों कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन दुनियाभर में कोविड केस में इजाफा हो रहा है। चीन, जापान, साउथ कोरिया समेत कई देशों में बढ़ते कोविड केसों ने भारत समेत दुनियाभर की चिंता को बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली: दुनियाभर में नवंबर की शुरुआत से ही कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। हालांकि भारत में कोविड केस की संख्या निचले स्तर पर है। रविवार को देशभर में कोविड से 12 लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले तीन दिनों में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। मार्च 2020 में कोरोना के बाद कोरोना से होने वाली दर सबसे कम है। लेकिन चीन और जापान जैसे देशों में कोविड मामले बढ़ रहे हैं। खासतौर पर चीन में इन दिनों कोरोना के कारण बिगड़ रहे हालात के लिए विशेषज्ञ ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट BF.7 को प्रमुख जोखिम कारक मान रहे हैं। कोरोना के इस नए वेरिएंट ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है।

भारत में कोरोना मामलों में गिरावट

इस हफ्ते के दौरान देश में कोरोना के मामले घटकर 1103 हो गए हैं। ये संख्या 23-29 मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इसी दौरान देश में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया गया था। उस हफ्ते देशभर में कोरोना के कुल 736 नए मामलों का पता चला था, जिसके बाद अगले हफ्ते कोविड केस बढ़कर 3154 हो गए थे। बता दें कि पिछले हफ्ते (12-18 दिसंबर) में पिछले सात दिनों में कोविड केस में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

भारत में करीब पांच महीने से कोविड के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। अगर हफ्तेभर की दर देखी जाए तो कोविड मामलों में गिरावट 18-24 जुलाई के बाद शुरू हुई, जब देश में 1.36 लाख नए केस दर्ज किए गए थे। इसके बाद से ही हर हफ्ते कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बीच में दो हफ्तों में कोविड केस में मामूली सा उछाल दर्ज किया गया था। पिछले हफ्ते जिन 12 मौतों को दर्ज किया गया वे 16-22 मार्च 2020 के बाद से दर्ज की गई सबसे कम मौतें थीं। इसके बाद देश में तेजी से कोविड मामलों में उछाल देखने को मिला।
कोरोना के वैश्विक मामलों में उछाल जारी
जहां भारत में कोविड मामलों में गिरावट हो रही है तो वहीं दूसरी ओर एशिया, यूरोप के अन्य देशों में हाल के हफ्तों में मामलों में वृद्धि देखी गई है। worldometers.info के अनुसार, 2 नवंबर के बाद से दुनियाभर में कोविड का ग्राफ बढ़ रहा है। नवंबर को कोरोना के वैश्विक मामले 3.3 लाख दर्ज किए गए। वहीं 18 दिसंबर तक इसमें 55 फीसदी उछाल आया और ये बढ़कर 5.1 लाख हो गए। हालांकि इस बीच कोविड के ग्राफ में मामूली गिरावट भी देखी गई थी।
लेकिन भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद कोरोना मामलों में तेजी से उछाल आया, जिसने दुनियाभर में लोगों को चिंता बढ़ा दी। हालांकि चीन के आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो वहां 8 दिसंबर से कोविड केस में गिरावट हो रही है और 7 दिसंबर से कोरोना से मौत दर्ज नहीं की गई है।

जापान में आ रहे सबसे ज्यादा कोविड केस

फिलहाल जापान से सबसे ज्यादा कोविड केस सामने आ रहे हैं। हफ्तेभर में जापान में 1 मिलियन से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। पिछले हफ्ते वहां कोरोना मामलों में 23 फीसदी का उछाल देखने को मिला। वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार जापान में हफ्तेभर में 19% की वृद्धि के साथ 1,600 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इसके अलावा साउछ कोरिया ने पिछले सप्ताह 450,000 से ज्यादा नए मामलों दर्ज किए गए, जो पिछले सात दिनों से 9% ज्यादा है। पिछले सात दिनों में 1 लाख से अधिक नए कोविड केस दर्ज करने वाले देशों में ब्राजील, जर्मनी, हांगकांग और ताइवान शामिल हैं। वहीं फ्रांस में हफ्तेभर में 3.9 लाख और अमेरिका में 2.5 लाख केस दर्ज किए गए। हालांकि फिलहाल वहां कोविड मामलों में गिरावट हो रही है।