भारत-पाकिस्तान के बीच होगा सेमीफाइनल?, नीदरलैंड्स ने SA को हराकर बाहर कर दिया है

Indiatimes

टी20 विश्व कप का 40वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. साउथ अफ्रीका के हारने के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश का रास्ता खुल गया है. इन दोनों टीमों में अब जो जीतेगा वो सेमीफाइनल में भारत के साथ खेलेगा. भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है और सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट कटा चुका है.

नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को बाहर कर दिया

नीदरलैंड के साथ खेले गए अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की नीदरलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने सीमित 20 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सके. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 26 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके बल्लेबाज 12 रन ही बना सके.

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा सेमीफाइनल?

अब पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. दोनों टीमें मैच जीतना चाहेंगी, वहीं अगर मैच में बारिश होती है, और यह मैच पूरा नहीं हो पाता है तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा क्योंकि उसका रनरेट बांग्लादेश से अच्छा है. पाकिस्तान का रनरेट सबसे बेहतर +1.117 है, ऐस में सेमीफाइनल का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है.