उइगरों के अधिकार और आजादी पर साथ काम करेंगे… चीन में पाक दूतावास का ट्वीट, अब बोला- हैक हो गया था

पाकिस्तान ने दावा किया है कि चीन में उसके महावाणिज्यिक दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इस अकाउंट से मदद करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया गया था। दूतावास ने कहा था कि वह उइगर की स्वतंत्रता और अधिकार के मुद्दे पर चीन के साथ काम करेगा।

china Pakistan
चीन पाकिस्तान
इस्लामाबाद: चीन में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास ने बीजिंग की दुखती नस दबा दी है। चेंगदू स्थित पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया कि वह उइगर समुदाय के अधिकारों और स्वतंत्रता सहित पारस्परिक हितों के मामलों पर चीन के साथ बारीकी से काम करेगा। इस ट्वीट पर जब बवाल बढ़ा तो पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने ट्वीट कर दावा किया कि उनका यह अकाउंट हैक हो गया था। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने यहां तक कहा कि इस अकाउंट से आज किया गया कोई भी ट्वीट चेंगदू के पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास ने नहीं किया है और न ही यह पाकिस्तान सरकार की स्थिति को दर्शाता है।

पाकिस्तानी दूतावास के ट्वीट में क्या लिखा था

पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास, चेंगदू ने 13 जनवरी को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर किए ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान का विदेश कार्यालय पाकिस्तान बाढ़ पुनर्निर्माण के लिए चीनी सहायता और समर्थन के लिए आभारी है। हम उइगर समुदाय के अधिकारों और स्वतंत्रता सहित पारस्परिक हितों के मामलों पर बारीकी से काम करेंगे। उइगर मुद्दा चीन के लिए शुरू से ही संवेदनशील रहा है। चीन के शिनजियांग प्रांत में लाखों उइगर डिटेंशन कैंप में कैद हैं। चीन इस दावे को नकारता है और डिटेंशन कैंप को ट्रेनिंग सेंटर करार देता है।

Pak in china Tweet

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने सफाई में क्या कहा

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने 13 जनवरी को रात 9 बजकर 13 मिनट पर किए ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास चेंगदू, चीन का ट्विटर अकाउंट @PakinChengdu हैक कर लिया गया है। आज इस अकाउंट से जारी कोई भी ट्वीट या संदेश पाकिस्तान के महावाणिज्य दूतावास चेंगदू द्वारा नहीं किया गया है और न ही यह पाकिस्तान सरकार की स्थिति को दर्शाता है। बड़ी बात यह है कि इस अकाउंट को अभी तक रिस्टोर नहीं किया जा सका है, जिससे उस ट्विट को डिलीट किया जा सके।