हॉन्ग कॉन्ग में 11.15 कैरेट के दुर्लभ गुलाबी हीरे की निलामी (Rare Pink Diamond Auctioned in Hong Kong) हुई. बीते शुक्रवार को विलयमसन पिंक स्टार (Williamson Pink Star) नामक ये हीरा $57.7 मिलियन (लगभग 477 करोड़) में बिका. बिकने के साथ ही इस हीरे ने विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया.
अनजान शख्स ने खरीदा 477 करोड़ का हीरा
The Guardian
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते शुक्रवार को सॉथबी, हॉन्ग कॉन्ग ने विलियमसन पिंक स्टार की नीलामी की. इस हीरे को एक ऐसे शख़्स ने खरीदा जिसकी पहचान कोई नहीं जानता. बताया जा रहा है कि 477 करोड़ रुपये चुकाकर हीरा खरीदने वाला शख्स बोका रैटन, फ्लोरिडा (Boca Raton, Florida) का रहने वाला है.
नीलामी से पहले अनुमान लगाया गया था कि हीरा $21 मिलियन में बिकेगा. खरीदने वाले शख्स ने इससे दोगुनी ज़्यादा कीमत चुकाकर हीरा खरीदा.
नीलामी में बिकने वाला दूसरा सबसे बड़ा हीरा
The Guardian
जानकारी के लिए बता दें कि विलियमसन पिंक स्टार निलामी में बिकने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है. वैश्विक बाज़ार में गुलाबी हीरों की बहुत मांग है और 10,000 हीरों में एक हीरा गुलाबी रंग का निकलता है.
रानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से है हीरे का नाता?
CTV News
The Guardian की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये गुलाबी हीरा कुशन शेप का है. 2017 में 589 करोड़ में बिके पिंग स्टार हीरे और क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय को तोहफ़े में दिए गए विलयमसन हीरे के नाम पर निलाम हुए हीरे का नाम रखा गया है. कहा जाता है कि विलयमसन हीरा रानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पसंदीदा हीरों में से एक था और इसे उन्होंने कई मौकों पर पहना था.
लंदन स्थित ज्वेलरी शॉप, 77 डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, टोबियस कोरमिन्ड का कहना है कि रानी एलिज़ाबेथ द्वितीय से हीरे का नाता था. इस वजह से भी हीरे की कीमत इतनी ज़्यादा हो सकती है. वैश्विक अर्थव्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है, और ऐसे समय में भी हीरों के लिए लोग मोटी कीमत चुकाने को तैयार हैं.
जुलाई 2022 में अफ़्रीका में Lulo Rose नामक एक बड़ा गुलाबी हीरा मिला था. बीते दावा किया जा रहा है कि पिछले 300 वर्षों में अब तक का यह सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है.