ढोल नगाड़ों से किया गया विजेताओं का स्वागत

दिनेश कुमार।करसोग : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा द्वारा अंडर -14 टूर्नामेंट बॉयज और गर्ल्स में अव्वल स्थान दर्ज करने वाले विद्यार्थियों का स्वागत स्कूल स्टॉफ और सभी छात्र- छात्राओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। विदित रहे कि हाल ही में गर्ल और बॉयज अंडर -14 टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहूंनाग और शोरशन में संपन्न हुए हैं।

अंडर -14 गर्ल्स में सरवांशी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और एकल गायन और नाटक में छात्राओं ने दूसरा स्थान हासिल किया है । वहीं छात्रों द्वारा भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसमें 9वीं कक्षा के रमन तथा आठवीं कक्षा के आदित्य ने बैडमिंटन डबल्स का खिताब हासिल किया।

राजकीय महिला आईटीआई मंडी में 15वीं चार दिवसीय जिला स्तरीय महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता आजोजित

डेरा बाबा गोविंद दास में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की गई। उन्होंने मार्गदर्शन उपलब्ध करवाने के लिए शारीरिक शिक्षक संजय कुमार और यशवंत कुमार सहित कल्चर कमेटी और अन्य अध्यापकों के योगदान को भी सराहा।