Jyotiraditya Scindia Two Pictures: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दो तस्वीरें शेयर कर उन पर निशाना साधा है। पहली तस्वीर में वह राहुल गांधी के साथ दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे दिख रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा है कि कहां से कहां आ गए।
भोपाल: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia image) मंगलवार को उज्जैन में थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उन्होंने गर्भ गृह में जाकर पूजा अर्चना की है। पीएम ने मंदिर के अंदर ध्यान भी लगाया है। वहीं, पीएम मोदी जब मंदिर के अंदर पूजा कर रहे थे, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया गेट पर खड़े थे। कांग्रेस ने इस तस्वीर को शेयर कर ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिढ़ाया है। उनकी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जब वह कांग्रेस में थे। अब उनकी दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तो राहुल गांधी के करीबी थी। किसी भी कार्यक्रम में वह राहुल गांधी के आसपास ही बैठते थे। कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के साथ गर्भ गृह में पूजा कर रहे थे। कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने एक दूसरी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह के अंदर पूजा कर रहे हैं।
पूजा की इस तस्वीर में उनके पीछे जमीन पर बैठे हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर की पुष्टि नवभारत टाइम्स.कॉम नहीं करता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया सामान्य कपड़े में वहां बैठे हैं। कांग्रेस ने दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि कहां से कहां चले गए। अब सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर लोग बहुत कुछ लिख रहे हैं। कई लोग कांग्रेस को भी ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया है। कांग्रेस में रहने के दौरान पार्टी में उनती तूती बोलती थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी में वह कमजोर हो गए थे। मार्च 2020 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद एमपी में कांग्रेस की सरकार गिर गई। वहीं, पार्टी में आते ही बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेज दिया। इसके बाद उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया।