बदलते मौसम के साथ फल और सब्जियों के दामों में हुई 30% की बढ़ोतरी

जिला सोलन में एक बार फिर  फलों और सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। पिछले तीन चार हफ्तों से फल और सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिसके चलते शहर वासियों ने राहत की सांस ली थी परंतु अब फिर से फल और सब्जियों के दामों में वृद्धि होनी शुरू हो गई है। बीते दिनों में फल और सब्जियों के दामों में 50% की गिरावट देखने को मिल रही थी परंतु एक बार फिर अब दामों में वृद्धि होनी शुरू हो गई है

व्यापारी जतिन साहनी का कहना है कि बारिश के कारण फल और सब्जियों का स्टॉक मार्केट में कम पहुंचने की वजह से दामों में वृद्धि हो रही है। फल और सब्जियों के दामों में अब 10से 30%की वृद्धि हो चुकी है ।खीरा ,अदरक ,अरबी और मशरूम आदि सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि हो चुकी है जतिन साहनी का कहना है की आज अदरक का दाम 220तक पहुंच चुके है।
जतिन साहनी का कहना है की बारिश के कारण कम सब्जियां मंडी पहुंच रही है जिस कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि हो गई है।