राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल की एस एम सी व अध्यापकों के प्रयासों से पाठशाला परिसर में अरबी की फसल लहरा उठी
पंजाब राज्य से सटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में इन दिनों अरबी की इस फसल ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अरबी को स्थानीय भाषा में कूचालू भी कहा जाता है।
आमतौर पर सरकारी संस्थानों में फलदार छायादार और फूल के पौधे ही देखने को मिलते है, लेकिन स्कूल के प्रांगण में लगी इस अरबी को देखकर हर कोई अचंभित हो रहा है।
इस संबंध में जब स्कूल के वॉइस प्रिंसिपल विपन जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस अरबी की सब्जी को एक दवा के तौर पर भी काम में लाया जाता है।
उन्होंने कहा कि इसको लेकर बच्चों को खेती-बाड़ी के लिए प्रेरित करके जागरूक किया जा रहा है।
बैहल स्कूल प्रांगण में लहरा रही अरबी की यह फसल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है