चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश सरकार ने पच्छाद के नारग में राजकीय महाविद्यालय को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश सरकार ने पच्छाद के नारग में राजकीय महाविद्यालय को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है।*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग। इसी स्कूल में कॉलेज शुरू हुआ था।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग। इसी स्कूल में कॉलेज शुरू हुआ था।

नाहन/सराहां (सिरमौर)। चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश सरकार ने पच्छाद के नारग में राजकीय महाविद्यालय को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने चुनाव से ठीक पहले नारग को कालेज की सौगात दी थी। 2018 में इस कालेज में दाखिला प्रक्रिया भी आंरभ हो चुकी थी। जहां 34 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। यहां के लिए सोलन कॉलेज से प्रतिनियुक्ति पर स्टाफ की तैनाती की गई, लेकिन प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार ने इस कॉलेज को रद्द कर दिया। अधिसूचना रद्द किए जाने के बाद बच्चों को सोलन व अन्य कॉलेजों में दाखिले लेने पड़े। वीरवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस कॉलेज को फिर आरंभ करने की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि कॉलेज की अधिसूचना रद्द होने के बाद कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने कई दिन तक यहां धरने प्रदर्शन भी किए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग के कमरों में चलाए जा रहे इस कॉलेज को बंद किए जाने से स्थानीय लोगों ने उच्च न्यायालय की शरण ली और याचिका भी दायर की। इसके बाद उच्च न्यायालय ने कॉलेज को पुन: शुरू करने के सरकार को आदेश जारी किए, लेकिन एक साल तक मामला लटका रहा। अब आचार संहिता से पूर्व प्रदेश कैबिनेट ने इस कॉलेज को पुन: शुरू करने पर मुहर लगा दी है।

डिब्बर, लेऊ कुफर और धनेश्वर स्कूल स्तरोन्नत
मंत्रिमंडल की बैठक में सिरमौर के राजकीय हाई स्कूल डिब्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक पाठशाला लेऊ कुफर और धनेश्वर को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति भी दी। साथ ही इन स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों के सृजन और भरने का निर्णय भी लिया। इसके अलावा नाहन नगर परिषद में सहायक अभियंता के पद को भरने की मंजूरी भी प्रदान की है।