टाटा ग्रुप किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इस कंपनी का इतिहास देश की आजादी से भी कई साल पुराना है. यहां तक कि अगर आज लोग मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक को ‘अशोक महान’ के नाम से जानते हैं उसका श्रेय भी टाटा ग्रुप को ही जाता है.
टाटा का इतिहास देश की आजादी से भी कई साल पुराना है
Tata Group
इस बात को 100 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं, जब टाटा समूह ने दुनिया को मौर्य वंश के गौरवशाली इतिहास से मिलाने का महान काम किया. इसमें टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के छोटे बेटे सर रतनजी टाटा का बहुत बड़ा योगदान था. अपने पिता के निधन के बाद रतनजी टाटा ने ही कंपनी की बागडोर संभाली. आजतक की एक स्टोरी के अनुसार Tata Stories: 40 Timeless Tales to Inspire You किताब में इस पूरी कहानी के बारे में बताया गया है.