रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल देश वापस लाने की तमाम कोशिशें चल रही हैं. नफ़रत के बीच प्यार और दोस्ती की एक बेहद प्यारी सी ख़बर सामने आई है. The Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के तिरंगे झंडे की मदद से न सिर्फ़ भारतीय छात्र बल्कि पाकिस्तान और तुर्की के छात्र भी यूक्रेन से सुरक्षित निकल रहे हैं.
तिरंगे की मदद से यूक्रेन से निकल रहे हैं पाकिस्तान और तुर्की के छात्र?
रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट (Bucharest) पहुंचे कुछ भारतीय छात्रों ने बताया कि भारत के झंडे की मदद से न सिर्फ़ भारतीय छात्र बल्कि पाकिस्तान और तुर्की के छात्र भी बॉर्डर क्रॉस करने में सफ़ल हुए. भारतीय छात्रों ने ANI को बताया कि तिरंगे की मदद से पाकिस्तान और तुर्की के छात्रों ने भी चेकपॉइंट्स क्रॉस किया. Odesa पहुंचे एक भारतीय छात्र ने बताया कि यूक्रेन में उनसे कहा गया था कि अगर उनके पास तिरंगा झंडा है तो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.