कई महीनों से स्कूल बंद पड़े थे। जिसकी वजह से विद्यार्थी स्कूल नहीं आ पा रहे थे। लेकिन अब स्कूल खुले हैं तो विद्यार्थियों ने स्कूल आना आरम्भ कर दिया है। जो स्कूल वीरान पड़े थे वह अब खुल चुके है जो कक्षाएं बंद पड़ी थी वह खुल चुकी है। विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं के चलते ठीक से शिक्षा नहीं ले पा रहे थे और अपने सहपाठियों से भी केवल ऑनलाइन माध्यम से मिल पाते थे। लेकिन अब कक्षाएं आरम्भ होने की वजह से जहाँ एक और वह अच्छी शिक्षा ले पाएंगे वहीँ वह अपने सहपाठियों से मिल कर अपना मानसिक तनाव भी कर पाएंगे।
बीएलस्कूल की छात्राओं ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह बेहद खुश है कि स्कूल खुल गए है। उन्होंने कहा कि उनके अध्यापक बहुत अच्छे ढंग से ऑनलाइन शिक्षा देते थे लेकिन ऑनलाइन शिक्षा वास्तविक शिक्षा से बेहतर नहीं हैं क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा में कुछ कमियां है जो स्कूल खुलने के कारण दूर हो जाएँगी। उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश और उत्साहित है कि पहले की तरह ही अब स्कूल आरम्भ हो गए है। उन्होंने कहा कि वह कोरोना नियमों का पालन भी कर रहे है और जो वह ऑनलाइन कक्षाओं में नहीं सीख पाएं है वह आज से सीख रहे हैं।