The newly elected MLAs expressed their gratitude to the public, told these priorities,

बाज़ारों की रौनक लौटने से व्यापारियों के खिलने लगे चेहरे

सोलन में बाज़ार खुल चुके है | बाज़ारों की रौनक धीरे धीरे धीरे फिर वापिस पटरी पर लौटने लगी है | जिसके चलते व्यापारियों के मुरझाए चेहरे खिलने लग गए हैं | बाज़ार खुलने के समय को लेकर व्यापारियों में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है |  लेकिन अधिकतर व्यापारी बेहद खुश नज़र आ रहे है | व्यापारियों की माने तो लॉकडाउन के दौरान वह काफी मानसिक परेशानी से गुजर रहे थे | दुकानो का किराया निकालना बेहद मुश्किल हो गया था | लेकिन प्रदेश सरकार ने उन्हें इस संकट से मुक्ति दिला दी है | जिसके लिए वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हैं | 
व्यापारियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  बाज़ार खुल चुके है जिसकी वजह से वह बेहद खुश है | उन्होंने कहा कि बाज़ारों में अभी उतने ग्राहक नहीं है लेकिन जो आय बिलकुल बंद हो गयी थी वह अब थोड़ी थोड़ी होनी आरम्भ हो गई है | जिसके चलते सभी व्यापारियों को राहत मिलनी आरम्भ हो गई है | उन्होंने कहा कि वह घर में बैठ कर मानसिक रूप से परेशान हो रहे थे घर में समय निकालना भी मुश्किल हो चला था | लेकिन अब प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच की वजह से अब वह चिंता मुक्त हो गए है | कुछ दुकानदार दिए गए समय से खुश नहीं है उन्होंने कहा कि व्यापारियों को कुछ समय और देना चाहिए |