हिमाचल में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है और यह संक्रमण न केवल मनुष्यों के जीवन को बल्कि प्रदेश की आर्थिकी को भी दीमक की तरह चाट रहा है | जिसकी वजह से प्रदेशवासी बेहद चिंतित नज़र आ रहे हैं सोलन भी इस से अछूता नहीं रहा है | जहाँ एक और शहरवासी अपने को संक्रमण से बचाने के लिए प्रयासरत है वहीँ दूसरी और गिरती आय को लेकर भी चिंतित भी हैं | शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों से शहर वासियों ने घरों से निकलना बेहद कम कर दिया है | सभी नागरिक दहशत में देखे जा रहे हैं | यही वजह है कि बाज़ारों से ग्राहकों की रौनक खत्म होती जा रही है | व्यवसाय न के बराबर हो रहा है |
शहर वासियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से शहर वासी बेहद डरे हुए है | वह खरीददारी करने भी घरों से बेहद कम निकल रहे है | आस पास लगते गाँवों में भी यही हाल देखा जा रहा है | सोलन का व्यवसाय शहर से लगते गाँवों पर ज़्यादा आधारित है | लेकिन गाँववासी घरों से बाहर नहीं निकल रहे है | जिसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा है | उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष व्यवसाय बेहद कम रहा और घर चलाना भी मुश्किल हो गया था इस बार तो हालात पहले से भी बद्द्तर हो चुके है | ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि घर का खर्चा कैसे चलेगा | इस लिए सरकार को चाहिए कि वह इस संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए कारगर कदम उठाएं |