India vs South Africa: उमरान मलिक ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था
नई दिल्ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में टीम इंडिया वनडे सीरीज के अंतिम मैच के लिए तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों सीरीज का अंतिम मुकाबला आज दिल्ली में होना है. हालांकि मैच में बारिश की आशंका है. 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. भारतीय टीम ने इससे पहले टी20 सीरीज पर भी कब्जा किया था. ऐसे में टीम अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर आज से ही घरेलू टूर्नामेंट टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. पहले ही दिन 18 मुकाबले खेले जाने हैं. जम्मू-कश्मीर की टीम को मेघालय से मैच खेलना है. इसमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) खेलते हुए नजर आएंगे.
उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिली थी. हालांकि वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं बना सके. वे बतौर नेट बॉलर भारतीय टीम की मदद करने अगले कुछ दिन में ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. वनडे सीरीज की बात करें, तो उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने दूसरे मुकाबले शतक लगाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई थी. पहले मैच में संजू सैमसन ने कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में एक बार फिर इन्हीं पर फिर से दारोमदार होगा.
ईशान और अर्जुन को मिलेगा मौका
अर्जुन तेंदुलकर मुंबई टीम का साथ छोड़ चुके हैं. वे गोवा टीम में शामिल हो चुके हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में आज गोवा का सामना त्रिपुरा से होना है. ऐसे में देखना होगा कि क्या अर्जुन को इस मैच में मौका मिलता है या नहीं. वहीं सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा वापसी करने को तैयार हैं. नीतीश राणा की अगुआई वाली दिल्ली की टीम में उन्हें भी शामिल किया गया है. टीम आज पहले मैच में मणिपुर के खिलाफ उतरेगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के बाद कई और खिलाड़ी भी फ्री हो जाएंगे. ऐसे में वे अपनी घरेलू टीम के साथ जुड़ सकेंगे. आईपीएल ऑक्शन से पहले युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके फ्रेंचाइजी को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे.