20 दिनों में ही जिला प्रशासन ने ढूंढ निकाले फोरलेन मुवाबजे के 23 करोड़ रुपए के हकदार,अब सिर्फ डेढ़ करोड़ राशि की होनी है अदायगी

20 दिनों में ही जिला प्रशासन ने ढूंढ निकाले फोरलेन मुवाबजे के 23 करोड़ रुपए के हकदार,अब सिर्फ डेढ़ करोड़ राशि की होनी है अदायगी

– मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सोलन में प्रशासन ने पकड़ी रफ्तार,30 मार्च को सौंपी जानी है रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के कालका शिमला एनएच पांच पर परवाणु से वाकनाघाट तक चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान फोरलेन की जद में आए मुआवजे के हकदरों को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज करते हुए 20 दिनों में 23 करोड़ रुपए संबंधित हकदारों की पहचान कर उन्हें  वितरित कर दिए है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य में तेजी लाई गई है अब सिर्फ डेढ़ करोड रुपए फोरलेन मुवावजे का हकदारों को दिया जाना है। प्रशासन ने केवल 20 दिनों में ही यह ₹23 करोड़ रुपए संबंधित हकदारों को ढूंढते हुए यह फोरलेन मुवाबजेकी राशि वितरित की है इसके लिए युद्ध स्तर पर एसडीम सोलन और उनकी टीम कार्य कर रहे हैं।एसडीम सोलन संजय स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है 20 दिनों में 23 करोड फोरलेन मुआवजे का जिला प्रशासन द्वारा संबंधित हकदारों को दिया जाना था जिसकी रिपोर्ट पटवारी और तहसीलदार द्वारा बनाई गई थी पिछले सप्ताह प्रशासन द्वारा ₹11 करोड़ इन हकदारों को बांटे गए हैं वही 6 करोड़ रुपए और दिया जाना था जिसमे से अब सिर्फ डेढ़ करोड ही प्रशासन द्वारा मुवावजे के हकदारों को दिया जाना है।उन्होंने कहा कि उनके पास 15 से 20 परिवार ऐसे हैं जो अब हकदार है उन्हें यह डेढ़ करोड़ रुपए फोरलेन मुवावजे का दिया जाना है और 30 मार्च तक इन्हें भी इनका यह पैसा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्बंधित पटवारियों और तहसीलदारों को इस बारे में कहा गया है कि जल्द से जल्द उनके लीगल हेयर सर्टिफिकेट तैयार किए जाए ताकि उन्हें यह मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने कहा जहां यह डेढ़ करोड़ रुपए का मुवावजा दिया जाना है उसमे परवाणु से सोलन तक पहले चरण का क्षेत्र आता है वही कंडाघाट से वाकनाघाट के क्षेत्र में सिर्फ 60 हज़ार रुपए दिए जाने  है बाकि का सारा पैसा परवाणु से सोलन तक के क्षेत्र का दिया जाना है।