हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और ऊना जिले में आगजनी में महिला और पुरुष की मौत हो गई. जहां महिला जिंदा जली गई, वहीं, पुरुष आग के धुए से दम घुटने के बाद मौत के आगोश में समा गया. पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पहला मामला बिलासपुर में झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विजयपुर गांव का है. शुक्रवार को आग से घर और पशुशाला राख हो गई और महिला जिंदा जल गई. विजयपुर गांव के नवरातु राम और उसकी पत्नी निर्मला देवी (65) अपने घर के पास ही खेतों में काम कर रहे थे. शाम 7 बजे मकान और गोशाला से धुआं उठने लगा तो दोनों घर की ओर दौड़े. नवरातु पानी लाने गया था,
जबकि महिला निर्मला घर के साथ बनी गोशाला से पशुओं को बाहर निकालने लगी. इस बीच महिला ने पशुओं को तो बचा लिया लेकिन खुद आग में जल गई. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की फौरी मदद जारी की गई है.ऊना में जंगल की आग ने एक और शख्स की जान ले ली.जिले के घुघनकलां ककराणा में जंगल में लगी आग बुझाते हुए धुएं से दम घुटने के कारण युवक राज कुमार, घुघनकलां ककराणा की मौत हो गई.
शुक्रवार को जंगल में लगी आग को फैलने से रोकने के लिए ग्रामीण अपने स्तर पर प्रयास कर रहे थे. घायल राजकुमार को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां ले गए और यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस धारा 174 के तहत केस दर्ज कर आग लगने के कारणों का पता कर रही है.