देहरा. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में स्थित हरिपुर पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले धार पंचायत में एक विवाहिता की जलने से मौत का मामला सामने आया है. इस दौरान कथित रूप से आग बुझाने के चक्कर में उसका पति भी झुलस गया. हालांकि महिला के मायका पक्ष ने हत्या का इल्जाम लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. उनका आरोप है कि महिला के ससुरालवालों ने बहुत सी बातें छुपाई, जिससे कुछ संदेह पैदा हो रहा है.
मृतका के परिवारवालों ने उसके ससुराल में हंगामा भी किया और यही मांग करते रहे कि रजिता के पति को उनके सामने लाया जाए. माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है. देहरा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह और एसएचओ नाजर सिंह भी मौके पर मौजूद थे. पुलिस की मौजदूगी में विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.