प्राइवेट मोमेंट से पहले पालतू सांप के साथ डांस करती है महिला, प्रेमी बोला- ‘रोज करती है ऐसा, लगता है डर!’

शख्स ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड को सांप के साथ डांस करने में मजा आता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

शख्स ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड को सांप के साथ डांस करने में मजा आता है.

दुनिया में हर व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है. वो अलग तरह से सोचते हैं, परिस्थितियों पर अलग तरह से रिएक्ट करते हैं और उनके शौक भी अलग-अलग होते हैं. कई बार लोगों के शौक सनक में बदल जाते हैं जो उनके स्वभाव पर हावी भी हो जाते हैं. यही स्वभाव उनको तो आम लगने लगते हैं मगर दूसरों को हैरान करते हैं. अगर प्रेमी जोड़ों के स्वभाव में इस तरह की असमानता हो तो रिश्तों में खटास आना लाजमी है. इन दिनों कपल से जुड़ी खबर चर्चा में जिसमें बॉयफ्रेंड का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड सांपों के साथ प्राइवेट मोमेंट्स (Girlfriend dance with snake) से पहले डांस करती है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट पर एक सेक्शन है, ‘जस्ट जेन’. इस सेक्शन के तहत लोग जेन ओ गॉर्मेन (Jane O’Gorman) नाम की एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट (Relationship Expert) से अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल करते हैं जिनके वो जवाब देती हैं. ज्यादातर सवाल लोगों की पर्सनल लाइफ से जुड़ी समस्याएं होती हैं और जेन उनका हल देती हैं. हाल ही में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से जुड़ी समस्या शेयर की.

बदन पर सांप लपेटकर नाचती है प्रेमिका
शख्स ने बताया कि उसकी नई गर्लफ्रेंड के पास ‘सिड’ नाम का एक पालतू सांप है. दोनों के रोमांटिक मोमेंट्स से पहले, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के सामने ही सांप को मरे हुए चूहे खिलाती है जिससे वो प्रेमी का मनोरंजन कर सके. यही नहीं, वो प्रेमी को एंटरनेट करने के लिए उसके सामने ही सांप को अपने बदन (girlfriend dance with snake before romance) पर लपेट कर डांस भी करती है. शख्स ने सवाल किया कि उसे ये नजारा देखकर बहुत डर लगता है और उसे रेप्टाइल बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. उसने जेन से पूछा कि वो गर्लफ्रेंड को कैसे ये बात समझाए कि उसे इन हरकतों को देखकर अच्छा नहीं लगता है?

रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने दिया सुझाव
जेन ने शख्स ने सवाल किया कि क्या गर्लफ्रेंड को उसे सांप से डराकर अच्छा लगता है और क्या वो उसे डरता देख शक्तिशाली होने का एहसास करती है? जेन ने बॉयफ्रेंड को सुझाव दिया कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड से बेडरूम के बाहर इस बारे में बात करनी चाहिए और आपस में सीमाएं तय करनी चाहिए, साथ ही एक दूसरे के प्रति सम्मान भी स्थापित करना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि सांप कोई खिलौना नहीं है जिसे ऐसे मौकों पर इस्तेमाल किया जाए, अगर उसको प्रताड़ित किया जा रहा है तो सांप को वहां से हटाकर किसी सुरक्षित जगह पर छोड़ना जरूरी है.