Skip to content

शिमला में HRTC बस और रेलिंग के बीच फंसी महिला, ऐसे बची जान

शिमला के चक्कर बैरियर पर शुक्रवार सुबह एक महिला सड़क किनारे HRTC बस और सड़क किनारे बनीं रेलिंग के बीच फंस गई. जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. गनिमत रही की इस दौरान महिला की जान बाल-बाल बच गई.

बता दें कि शिमला में आए दिन हो रहे सड़क हादसों के पीछे सड़कों का संकरा होना प्रमुख कारण है. शिमला में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, उस हिसाब से सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ाई जा रही है. कई स्थानों पर एनएच, स्टेट हाईवे और जिले के प्रमुख मार्गों की स्थिति दयनीय है. इससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है. सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए  शिमला में कई बार कवायद हुई, लेकिन विभिन्न कारणों से दर्जनों सड़कें अभी तक डबल लेन नहीं हो पाई हैं.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.