धार्मिक स्थल की सीढ़ियों पर ‘अश्लील फोटो’ शूट करवा रही थी महिला, मचा बवाल

वो चर्च के दरवाजे के ठीक बाहर सीढ़ियों पर पोज़ दे रही थी (फोटो- यूट्यूब ग्रैब)

वो चर्च के दरवाजे के ठीक बाहर सीढ़ियों पर पोज़ दे रही थी

Viral Photo: इटली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक चर्च में एक महिला नेकेड फोटो शूट करवाने के लिए पहुंच गई. फोटोग्राफी चल ही रही थी कि मौके पर पुलिस आ गई. बाद में इस फोटो शूट को रोक दिया गया. लेकिन सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट का वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इसको लेकर नाराज़गी जताई है.

ब्रिटिश अखबार आबीईसी के मुताबिक लाल कपड़ों में लिपटी महिला ने सोमवार की सुबह इटली के अमाल्फी के पियाज़ा डेल डुओमो में रोमन कैथोलिक चर्च में फोटोशूट करवा कर हर किसी को हैरान कर दिया. इटली में एक स्थानीय समाचार आउटलेट ने कहा कि महिला एक ब्रिटिश इंफ्लूएंसर थी. वो चर्च के दरवाजे के ठीक बाहर सीढ़ियों पर पोज़ दे रही थी. स्थानीय अखबार इल मैटिनो ने कहा कि फोटोशूट खत्म होने से पहले ही वहां पुलिस पहुंच गई.

फोटोशूट करवाने की ये थी वजह
बाद में इस मसले पर ब्रिटिश मॉडल सफाई दी. उन्होंने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वो बस याद के लिए फोटो खिंचवाने के लिए वहां गई थी. उसका और कोई इरादा नहीं था. कहा जा रहा है कि फोटो शूट का ये प्रोग्राम काफी लंबा चलने वाला था, लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने के बाद महिला की टीम को सारा समान समेटना पड़ा.

लोगों ने जताई नाज़गी
स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि महिला और उनकी टीम को फटकार लगाई गई और उन्हें आगे तस्वीरें शेयर करने के खिलाफ चेतावनी दी गई. फेसबुक पर एक यूज़र ने इसको लेकर नाराज़गी जताई, उन्होंने लिखा, ‘इतने अहम चर्च के सामने इस तरह कपड़े उतारना बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य है. ये शर्म की बात है.’एक अन्य यूजर ने कहा, ‘निंदा की बात यह नहीं है कि वह एक नेकेड फोटो शूट करवा रही थी, बल्कि ये है कि उसने इसके लिए एक चर्च को चुना.