हिमाचल में स्लीपिंग बैग में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

 जनपद के चचोगा में एक निर्माणाधीन मकान के समीप गड्ढे में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। शव को देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को स्लीपिंग बैग के अंदर रस्सी से बांधकर गड्ढे में छिपा कर रखा गया था। पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच करनी आरंभ कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में अमित निवासी चचोगा ने बताया कि वह चिचोगा में अपने पुश्तैनी मकान से ऊपर नए मकान के निर्माण करवा रहा हूं। अपने मकान की देखरेख करने कभी कभार जाता हूं। बुधवार को भी कार्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने निर्माणाधीन मकान की देखरेख करने के लिए आया तो मुझे वहां पर पगडंडी रास्ते के साथ जहां पर मैंने अपनी जमीन से पत्थर निकाले थे, वहां से गंदी बदबू आ रही थी। इस पर मैं गड्ढे के पास गया। वहां पर देखा तो बडे-2 पत्थरों के नीचे कपड़े में कोई वस्तु लिपटी हुई दबी पड़ी थी।

अमित ने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान चिचोगा दीक्षा को सूचित किया। इस पर पुलिस को भी सूचित किया। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कपड़े के ऊपर से पत्थर हटवाए तो उसके नीचे एक नीले रंग के स्लीपिंग बैग में जूट की रस्सी तीन जगह से बंधा हुई वस्तु पाई गई। इसके बाद स्लीपिंग बैग को काटा गया और इसके अंदर औधे मुंह एक महिला का शव गला सड़ी अवस्था में पाया गया। शव के मुंह में लाल रंग का कपड़ा पाया गया। इस पर शक जताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर स्लीपिंग बैग में बंद करके व स्लीपिंग बैग को रस्सी से बांध कर छुपाया गया है।

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है।