1 से 18 अक्तूबर तक चेन्नई में होने वाली अंडर-19 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शिमला की पांच क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
अंडर-19 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शिमला की पांच क्रिकेटरों का चयन हुआ है। हाल ही में 30 अगस्त से लेकर 10 सितंबर ऊना में आयोजित चैलेंजर ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने पर जिले की पांच बेटियों का चयन हुआ है। यह खिलाड़ी 1 से 18 अक्तूबर तक चेन्नई में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। हिमाचल की टीम की ओर से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली शिमला की खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र की अनाहिता दिग्विजय सिंह हैं। अनाहिता दिग्विजय ताराहाल स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा हैं। उसका चयन धर्मशाला अकादमी के लिए भी हुआ था। जिले की दूसरी खिलाड़ी कृतिका कंवर भी इस बार पहला नेशनल टूर्नामेंट खेलेंगी। वहीं शिमला की देवांशी वर्मा का चयन भी नेशनल टूर्नामेंट के लिए गया है।