हम नहीं डालेंगे मास्क ,आप ने जो करना है कर लें यह धमकी रोज़ शिमला पुलिस को रिज पर घूमने आए पर्यटक दे रहे है। लेकिन शिमला पुलिस असूलों की बेहद पक्की है और उन्हें पता है समाज को कोरोना से बचाना है और बिगड़ैल पर्यटकों को सही मार्ग पर भी लाना है। यही वजह है कि उनके हाथ में चालान काट कर तुरंत थमा दिया जाता है। चालान होता देख कई अधिकारियों से फोन करवा कर पुलिस अधिकारियों पर दवाब बनाने का प्रयास भी किया जाता है। लेकिन शिमला पुलिस बेहद निर्भीक है और उनके लिए उनका कर्तव्य ही सर्वोपरि है और उन्हें पता है कि ऐसे पर्यटक जो यहाँ आ कर घूमना तो चाहते है लेकिन नियमों की पालना करना अपनी अपनी शान के खिलाफ मानते है उन्हें कैसे मार्ग पर लाया जाता है।
आज भी शिमला में ऐसा ही हुआ दो महिलाएं बिना मास्क रिज पर घूम रही थी। शिमला पुलिस ने जब उन्हें रोक कर उनका चालान किया तो वह अपने आप को दिल्ली के किसी बड़े पुलिस अफसर की बेटी बता रही थी। अपने पिता से फोन पर बार बार बात करने के लिए शिमला रिज पर तैनात पुलिस अधिकारी पर दवाब भी बना रही थी। लेकिन अधिकारी ने उनकी एक न सुनी और चालान काट कर महिला के हाथ पर थमा दिया। चालान कटते ही महिला की हेकड़ी निकल आई। पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि कोरोना को लेकर पर्यटक जागरूक नहीं है बिना मास्क के घूमना अपनी शान समझते है और चालान होने पर वह हमेशा इसी तरह बहस करते है | शिमला से रितु शर्मा की विशेष रिपोर्ट \