कुल्लू में महिला और ऊना में पुरुष पुल से कूदे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश

ऊना/कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू औऱ ऊना जिले में सुसाइड के दो मामले सामने आए हैं. कुल्लू में महिला ने पुल से छलांग लगा दी, जबकि ऊना में भी एक शख्स पुल से कूद गया. उसका शव बरामद कर लिया गया है, जबकि कुल्लू में महिला की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, ऊना के ख्वाजा मंदिर, संतोषगढ़ के समीप पुल से कूदकर 42 वर्षीय व्यक्ति ने  आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पहचान राजेश कुमार निवासी बसाल के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया कि जा रहा है कि राजेश कुमार पिछले कुछ समय से दिमागी रूप से परेशान चल रहा था और इसका ईलाज चल रहा था.

शुक्रवार को राजेश कुमार ने संतोषगढ़ पुल पर पहुंचा और अचानक ही पुल से नीचे स्वां नदी में कूद गया. युवक को कूदता देख स्थानीय लोग स्वां नदी किनारे एकत्रित हो गए. कुछ देर पर स्थानीय लोग स्वां नदी में उतरे और राजेश को शव को पानी से बाहर निकाला. सूचना मिलने पर संतोषगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी ऊना प्रवीण शर्मा ने बताया कि संतोषगढ़ पुल से कूद कर बसाल के एक युवक ने आत्महत्या कर ली है.

कुल्लू में महिला की तलाश

भुंतर के पुराने पुल से व्यास नदी में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पैदल चलने बाले पुराने पुल  से अज्ञात महिला ने नदी में छलांग लगा दी. महिला के नदी में छलांग लगाने पर स्थानीय लोगों ने देखा. जिस पर स्थानीय युवकों द्वारा  महिला को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक युवकों ने महिला नदी  के तेज बहाब से काफी आगे जा चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस  टीम ने मौके पर पहुंचकर  महिला को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला है. महिला  कहां से है और नदी में छलांग क्यों लगाई, पुलिस छानबीन कर रही है.