सकड़यालु की महिलाओं ने दी चेतावनी, पहले पानी फिर मिलेगा वोट, मांग नही हुई पूरी तो चुनावों का बहिष्कार
प्रदेश सरकार जहां बड़े बड़े वायदे कर रही है कि हर घर नल सुविधा को पहुंचा दिया गया है, लेकिन चंगर क्षेत्र का ऐसा गांव है जहाँ आजतक नल की कोई सुविधा ही नही है।
यहाँ के 15 घरों में अभी तक नल सुविधा नही है और ग्रामीणों व महिलाओं को पानी भरने के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से कुओं और अन्य प्राकृतिक स्त्रोतों का सहारा लेना पड़ता है।
बारिश में भी यहाँ के ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध नही हो पाता है।
इस गांव की महिला मनोहरमा देवी ने वर्ष 2020 में जल जीवन मिशन के तहत लग रहे पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन दिया और पैसे भी जमा करवा दिए लेकिन तब से लेकर आज तक सिर्फ पानी के नल का बस इंतजार ही कर रहे हैं।
यहाँ के ग्रामीणों मनोरमा देवी, सुनीता, विजेन्द्र, राकेश आदि ने बताया कि कितनी सरकारें आयी और गयी पर कोई भी उनकी समस्या का हल नही कर पाया।
उन्हें पानी, बिजली व सड़क सुविधा की भी दिक्कतें हैं पर अजरक कोई हल नही निकला।
वे समस्या के लिए उच्च अधिकारियों से भी मिले पर कोई हल नही हुआ।
ग्रामीणों ने दो टूक कहा है कि अगर उनकी मांग पूरी नही की गई तो इस बार विधानसभा चुनावो का बहिष्कार किया जाएगा।
पहले पानी दो फिर वोट लो का नारा ग्रामीण लगा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वे अब किसी भी चुनाव में हिस्सा नही लेंगे जबतक पानी के नल घर घर नही लग जाते।