केन्द्र व प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेको योजनए चला रही है ताकि महिलाए अपने हाथ का हुनर सीख कर आत्मनिर्भर बन सके। इन दिनो सोलन के यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण सस्थान में बरोजगार महिलाओ को महिला दर्जी बनने का एक माह का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें करीब 30 महिलाए भाग लेकर हाथ का हुनर सीख रही है। इन महिलाओ को यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है। हमारें संवाददात से बात करते हुए यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान सोलन के निदेषक रोहित कष्यप ने बताया कि 18 से 45 वर्श के युवओ को यूको प्रषिक्षण संस्थान सोलन में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होने बताया कि इस एक माह के प्रशिक्षण शिविर में महिलाओ को कपडे की सिलाई सहित जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद आचार , पापड बनाने सहित विभिन्न तरह के प्रशिक्षण शिविर निरन्तर चलते रहते है।
वहीं हाथ का हुनर प्रदान कर रही महिलाओ ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उन्हें लाभ होगा व हाथ के हुनर के बाद वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आमदनी स्व्यं। कमा सकती है