Women Pilots Number in India: हवा में भी बेटियों का जलवा, भारत में 15 प्रतिशत पायलट्स महिला

Women Pilots New: भारत में महिला पायलट्स की संख्या 15 फीसदी है। जो दुनिया में महिला पायलटों के प्रतिशत के मामले में बहुत ज्यादा है। दरअसल, दुनिया में महिला पायलट्स की कुल संख्या महज 5 प्रतिशत है।

 
women pilots in india
भारत में 15 प्रतिशत महिला पायलट्स
नई दिल्ली: दुनिया में भले ही महिला पायलट्स की संख्या बेहद कम हो लेकिन भारत इस मामले में अलग है। देश में महिला पायलट्स की संख्या 15 फीसदी है। इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ वुमेन एयरलाइन पाटलट्स के अनुसार, दुनिया कुल पायलट्स में महज 5 प्रतिशत ही महिला पायलट हैं। दरअसल, लोकसभा में डॉ वी सत्यवती और चिंता अनुराधा के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि देश में महिला पायलट की संख्या के बारे में जानकारी दी।

सदस्यों ने देश में महिला पायलटों की संख्या बढाने के लिये उठाये गए कदमों का ब्यौरा मांगा था। सिंधिया ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय और इससे जुड़े संगठनों ने देश में महिला और पुरुषों दोनों वर्ग के पायलटों की संख्या बढ़ाने के लिये कदम उठाए हैं। इसी के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 5 हवाई अड्डों बेलगावी, जलगांव, कलबुर्गी, खजुराहो और लीलाबारी पर 9 नए उड़ा प्रशिक्षण संगठनों (FTO) के लिए अवॉर्ड पत्र जारी किया है। इसी तरह दूसरे चरण में 5 हवाईअड्डों भावनदर, हुबली कउप्पा, किशनगढ़ और सलेन में 6 और FTO के लिए स्लॉट जारी करना भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि इन उपायों से उड़ान प्रशिक्षण संगठनों में उड़ान घंटों और प्रति वर्ष जारी किए जाने वाले वाणिज्यिक पायलट लाइसेंसों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। सिंधिया ने कहा कि इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ वुमेन एयरलाइन पायलट्स के अनुसार विश्व में कुल पायलटों में से 5 प्रतिशत महिलाएं हैं जबकि भारत में महिला पायलटों की संख्या लगभग 15 प्रतिशत है।