महिला सुरक्षा कवच कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि किसी भी महिला के लिए सबसे अच्छी सुरक्षा उसका साहस हो सकती है। प्रदेश पुलिस विभाग को 108 मोटरसाइकिल प्रदान करने के इस कदम से हमारे राज्य की महिलाएं वास्तव में अधिक साहसी महसूस करेंगी और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भागीदारी को और बढ़ाएंगी। प्रो. धूमल ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि 2003 में जंगलबैरी में स्थापित होने वाली पुलिस की बटालियन राजनीति की भेंट चढ़ गई थी।
इस समस्या को देखते हुए उन्होंने गृहमंत्री से प्रदेश के लिए महिला पुलिस बटालियन की भी मांग की जिसे उन्होंने तुरंत मान लिया और प्रदेश के लिए दो बटालियन दे दीं। महानिदेशक संजय कुंडू ने मोटसाइकिलों का बेड़ा मुहैया करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया और कहा कि इस बेहद जरूरी पहल के बाद प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा में जबरदस्त बेहतरी आएगी। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू और हीरो कॉर्प के सीएसआर प्रमुख राजेश मुखिजा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ी। कार्यक्रम में डीसी देबश्वेता बनिक, एसपी डा. आकृति शर्मा, एसपी ऊना अर्जित सेन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
यहां-यहां तैनात होगी 108 मोटरसाइकिल
हमीरपुर 12 : दो प्रति पुलिस स्टेशन, ऊना 14 : दो प्रति पुलिस स्टेशन, बिलासपुर 18 : दो प्रति पुलिस स्टेशन, कांगड़ा 22 : एक प्रति पुलिस स्टेशन, चंबा 18 : दो प्रति पुलिस स्टेशन, सिरमौर 22 : दो प्रति पुलिस स्टेशन, मंडी जिला के धर्मपुर के लिए दो
महिलाओं को चाहिए सुरक्षित वातावरण
ओलंपियन मीराबाई चानू ने कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग को महिला सुरक्षा और पुलिस विभाग को 108 मोटरसाइकिल प्रदान करने का यह कदम हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करेगा।
हिमाचल की बेटियां छुएंगी आसमान
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा महिलाएं यदि चाहें तो आसमान छू सकती हैं और एथलेटिक्स में महिलाओं ने यह बार बार साबित करके दिखाया है। अनुराग ठाकुर की यह पहल इस दिशा में बहुत बड़ा कदम है। अब हिमाचल की बेटियां भी बेफिक्र होकर आसमान छूने को निकल पड़ेंगी, इसका मुझे पूरा भरोसा है।