हिमाचल प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष बनने के बाद डॉ राजीव बिंदल पहली मर्तबा बिलासपुर के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने किसान भवन में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने भी बैठक में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर किसी कारण वश इस बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए।
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के बिलासपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजीव बिंदल ने 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के मद्देनजर 30 मई से 30 जून तक एक महीना महा अभियान चलाने की बात करते हुए केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में फोरलेन, एम्स, हाइड्रो कॉलेज सहित करवाये गए विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाने की अपील की है।
वहीं, राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान की गई 10 गारंटियों पर सवाल खड़े किए हैं। राजीव बिंदल का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब तक महिलाएं 1500 रुपए महीना व युवा वर्ग रोजगार का इंतजार कर रहे हैं। मगर केवल निराशा ही उनके हाथ लग पाई है। यह गारंटियां केवल दीवारों पर लगे पोस्टर तक ही सीमित रह गए हैं।