कबड्डी…क्रिकेट के बाद एक यही खेल है जो देश के हर गली-मोहल्ले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है. हां और भी स्पोर्ट्स हैं लेकिन ये एक ऐसा खेल है जिसे हर किसी ने बचपन में आस-पड़ोस के दोस्तों के साथ, स्कूल के स्पोर्ट्स इवेंट्स में खेला ही होगा. कबड्डी में दौड़-भाग, स्फ़ूर्ति, त्विरित निर्णय लेने की क्षमता आदि सभी का इक्वेशन लगाने पर ही जीत हासिल की जा सकती है. अब तक हम सोचते थे कि ट्रैकसूट या जर्सी, शॉर्ट्स में ही ये खेल सहज रूप से खेला जा सकता है. और इस सोच को कुछ महिलाओं ने गलत साबित कर दिया है. छत्तीसगढ़ी की कुछ महिलाओं ने सिर ढककर, कमर पर साड़ी बांधकर कबड्डी खेल कर सबको चौंका दिया है.
वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है
Twitter
स्त्री फ़िल्म का ये डायलॉग औरतों पर जोक्स बनाने, मीम्स बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ज़मीनी हकीकत यही है कि स्त्री चाहे तो कुछ भी कर सकती है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान कुछ महिलाएं साड़ी पहनकर ही कबड्डी खेलने पहुंच गई.
जहां हम में से कुछ महिलाओं के लिए साड़ी संभालना ही कठिन ही वहीं इन महिलाओं ने साबित कर दिया की साड़ी पहनकर कुछ भी किया जा सकता है.
IAS ने शेयर किया वीडियो
ट्विटर पर महिलाओं के दमदार प्रदर्शन का वीडियो IAS अवनीश सरन ने शेयर किया है. IAS ने जानकारी दी कि ये छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में महिाल कबड्डी के दौरान ये अद्भुत नज़ारा देखने को मिला.
यूज़र्स की प्रतिक्रिया
पहले भी महिलाओं ने किया है साड़ी में कमाल
पहले भी कई महिलाओं ने साड़ी में कमाल किया है. फरवरी 2022 में केरल की एक दादी की कहानी सामने आई थी. दादी ने साड़ी में पहाड़ की चढ़ाई कर सबको चौंका दिया था.
महाराष्ट्र की लता खरे साड़ी में मैराथॉन दौड़ गई और 5000 रुपये जीत लिए. खास बात ये है कि लता ज़िन्दगी में पहली बार मैराथॉन दौड़ रही थी, ये रेस उन्होंने नंगे पैर ही पूरी कर ली.
जनवरी 2021 में साड़ी में बैकफ़्लिप करती एक जिमनास्ट का वीडियो भी सामने आया था.