एचआरटीसी बसों में महिलाओं को आधे किराये की छूट के लिए करना होगा इंतजार

1 जुलाई से महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी आने-जाने पर आधा किराया लगेगा।
फाइल फोटो

राज्य की महिलाओं को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में आधा किराया देने के लिए अभी एक महीना और इंतजार करना होगा। परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी आने-जाने पर आधा किराया लगेगा।

गौर हो कि 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर चंबा में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को निगम की बसों में किराये में और 25 फीसदी छूट देने की घोषणा की थी। 25 फीसदी छूट पहले से ही महिलाओं को मिल रही है। इसके बाद 26 मई को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है। अब सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के बाद महिलाओं को निगम की बसों में किराये में पचास फीसदी छूट देंगे।
उधर, सरकार के इस फैसले से प्रदेश के निजी बस मालिक नाराज चल रहे हैं। वे इस फैसले के विरोध में कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। निजी बस मालिकों का मानना है कि इससे उनकी बसों को कम सवारियां मिलेंगी। दूसरी ओर, एचआरटीसी चालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को किराये में 50 फीसदी छूट देने का सराहनीय फैसला लिया है।