नई दिल्ली. इंग्लैंड की महिला टीम 2 मैच में 2 जीत के साथ ही यूरो 2022 के नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. इसी के साथ यूरोपीय चैंपियनशिप में 8 गोल करने का रिकॉर्ड भी टीम ने पहली बार छूआ. एक मुकाबले में टीम ने नॉर्वे को 8-0 से करारी शिकस्त दी. दूसरी ओर नॉर्वे की यह पहली हार है. इंग्लैंड ने 12 मिनट के अंदर ही बढ़त बना ली. जॉर्जिया स्टेनवे ने पेनल्टी पर गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. लॉरेन हेम्प ने 3 मिनट बाद गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया.
इंग्लैंड की टीम ने नॉर्वे के खिलाफ 29वें मिनट मिनट में तीसरा गोल किया. लेकिन इसके बाद टीम ने 13 मिनट के अंदर 4 गोल करके विरोधी टीम को मैच से बाहर कर दिया. एलेन व्हाइट और बेथ मीड ने इस दौरान 2-2 गो किए. इस तरह से टीम टूर्नामेंट के इतिहास में पहले हाफ में 6 गोल करने वाली पहली टीम बन गई है. उसने फ्रांस के रिकॉर्ड को तोड़ा. फ्रांस ने एक ही दिन पहले इटली के खिलाफ 5 गोल किए थे.
एलेन व्हाइट अब रूनी के रिकॉर्ड के करीब
33 वर्षीय की एलेन व्हाइट खुद के एक बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचा दिया है. वह वेन रूनी के साथ इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक गोल से सिर्फ एक कदम दूर हैं. व्हाइट की जगह लेने वाली एलेसिया रूसो ने 65वें मिनट में गोल करके स्कोर को 7-0 कर दिया. बेथ मीड ने 81वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की. वह 2 मैचों में 4 गोल के साथ सबसे अधिक गोल करने के मामले में टॉप पर हैं.
इंग्लैंड की जीत ने ना केवल उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया, बल्कि यह भी सुनिश्चित हो गया कि उत्तरी आयरलैंड की टीम नॉकआउट राउंड से बाहर हो गई. नॉर्वे और ऑस्ट्रिया के बीच होने वाले की विजेता टीम नॉकआउट राउंड में जाने वाली दूसरी टीम बनेगी.