Women T20 Asia cup 2022: भारतीय टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ IN और कौन OUT

हरमनप्रीत कौर महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करेंगी.(AP)

हरमनप्रीत कौर महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करेंगी

नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में शुरू होने वाले महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत की अगुवाई करेंगी. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया है. एसीसी महिला टी20 चैंपियनशिप 2022 का आगाज 1 अक्टूबर से हो रहा है. यह टूर्नामेंट 15 अक्टूबर तक बांग्लादेश के सिलहट में खेला जाएगा. भारत अपने शुरुआती मैच में श्रीलंका का सामना करने उतरेगा.

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने घोषणा की थी कि भारत अगले महीने बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने वाले महिला टी20 एशिया कप में 7 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में होगा, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी.

पाकिस्तान की खूबसूरत क्रिकेटर कायनात इम्तियाज, झूलन गोस्वामी से मिलने के बाद बनीं तेज गेंदबाज

टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड और मलेशिया हैं. तालिबान के सत्ता संभालने के बाद से अफगानिस्तान की महिला टीम नहीं है. महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में कुछ ऐसा भारत का शेड्यूल:

विज्ञापन

भारत अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन श्रीलंका के खिलाफ करेगा. वे पाकिस्तान से भिड़ने से पहले लगातार मलेशिया (3 अक्टूबर) और यूएई (4 अक्टूबर) से खेलेंगे. भारत 8 अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश से खेलेगा और 10 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ राउंड रॉबिन में खेलने के लिए उतरेगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 11 या 13 अक्टूबर को संभावित सेमीफाइनल से पहले 10 दिनों में छह लीग मैच खेलेगी. 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डायलन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: तान्या सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर.

बता दें कि 2004 में शुरू हुए महिला एशिया कप टूर्नामेंट को पहली बार भारतीय टीम ने जीता था. इस संस्करण में भारत ने अपने सभी पांच मैच जीते थे. इसके बाद पाकिस्तान में खेला गया 2005 सीजन भी भारत ने जीता. 2006 में खेला गया एशिया कप भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 8 विकेट से हराकर जीता. 2008 में एक बार फिर से लगातार चौथी बार भारत इस टूर्नामेंट में विजयी रहा. 2012 से यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाने लगा. 2012 के संस्करण में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 19 रन से हराकर एक बार फिर से खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
IND vs AUS: हार के बाद हार्दिक पंड्या को खली बुमराह की कमी, बोले- जसप्रीत के नहीं होने से…

छठा महिला एशिया कप टूर्नामेंट 27 नवंबर से 4 दिसंबर 2016 तक थाईलैंड में खेला गया था. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 17 रन से हराकर लगातार 6वीं बार चैंपियन बना. इसके बाद 2018 में बांग्लादेश ने फाइनल में छह बार के विजेता भारत को 3 विकेट से हराकर अपना पहला एशिया कप खिताब जीता.