ICC Women’s T20 WC: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने शानदार गेंदबाजी। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। शबनम टी20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
इसके साथ ही शबनिम के नाम टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। शबनिम टी20 विश्व कप में 32वां मैच खेलने उतरी थी। इस तरह आईसीसी के टूर्नामेंट में उनके नाम 43 विकेट दर्ज हो गए हैं।
इस मामले में शबनिम ने इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल को पीछे छोड़ा जिन्होंने टी20 विश्व कप में 41 लिए थे। हालांकि शबनिम की इस दमदार खेल के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनने से चूक गई।
ऑस्ट्रेलिया छठी बार बनी चैंपियन
साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में 19 रन से हराकर छठी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को उठाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची थी। टी20 विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा।
सेमीफाइनल में भारत के पास मौका था कि वह ऑस्ट्रेलिया को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाती लेकिन यहां भी कंगारू टीम ने बाजी मार ली और भारत को हरा दिया।
बेथ मूनी ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल मैच में ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। मूनी ने 53 गेंद में शानदार 74 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाय। मूनी की इस बल्लेबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 156 रन के स्कोर पर पहुंच पाई।
मूनी के अलावा एश्ले गार्डनर ने भी 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने भी 17 रनों की पारी खेली।