Women’s World Boxing : लवलीना-नीतू के साथ निकहत और स्वीटी के पदक पक्के, आज सेमीफाइनल

गत विजेता निकहत जरीन ने विश्वकप महिला बॉक्सिंग में एक और पदक जीतने की ओर कदम बढ़ाया है। क्वाटर्रफाइनल में 50 किलों ग्राम भार वर्ग में उन्होंने कड़े मुकाबले में थाईलैंड की रकसत को 5-2 से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया। उधर 48 किलोग्राम के मुकाबले में विश्व यूथ चैंपियन हरियाणा की नीतू और 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वीटी बुरा ने क्वार्टर फाइनल आसानी से जीतकर देश के लिए पदक पक्का कर दिया।

स्वीटी ने 9 साल पहले विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक  जीता था। वहीँ इस्तांबुल विश्व कप की कांस्य विजेता मनीषा (57), साक्षी (52) व जेस्मिन (60 ) को अंतिम आठ में हार का सामना कर पदक की दौड़ से बाहर होने पड़ा है। निकहत के लिए यहां पदक जीतना खास है। पांच साल पहले इसी स्टेडियम में जब चैंपियनशिप हुई थी तब निकहत टीम में नहीं थी। तभी से उसका सपना भारत के लिए पदक जीतने से ज्यादा कुछ नहीं है।

वहीं नीतू के लिए भी यह मुकाबला अब तक बेहद शानदार रहा है। नीतू ने अब तक तीन मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को नॉकआउट  पंच से बाहर का रास्ता दिखाया है। सर्वोच्च वरीयता प्राप्त नीतू ने 2018 की विश्व चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने वाली बेलारूस की विक्टोरिया को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी है। निकहत व नीतू दोनों गोल्ड मैडल की प्रबल दावेदार है।