प्रकृति ने पृथ्वी को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दुनिया के कोने-कोने में कई तरह के अनमोल रत्न छिपे हैं, जिन्हे देखकर यही लगता है कि सबसे प्रतिभाशाली चित्रकार हमारी प्रकृति ही है. ग़ौरतलब है कि हम इंसान अपनी गतिविधियों से प्रकृति को नुकसान पहुंचाते रहे हैं और अब भी पहुंचाते हैं. लेकिन प्रकृति ने इंसानों के लिए कभी अपने हाथ नहीं बांधे, बल्कि हमारी ज़िन्दगी खुशनुमा बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. प्रकृति के कई अनमोल नगीनों में से एक है, पेड़. पेड़ों को देखकर हमारी तमाम थकान, चिंता दूर हो सकती है लेकिन हम उन्हें काटकर अपने कॉन्क्रीट के पेड़ बनाते रहते हैं. तो अमूमन पेड़ हरे-भरे होते हैं, मौसम के हिसाब से पत्तों के रंगों में अंतर आता है. पेड़ों के तने भूरे रंग के ही होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है जिसमें इंद्रधनुष के सारे रंग हैं?
IFS अफसर, सुशांत नंदा ने ट्विटर पर इस अद्भुत पेड़ की तस्वीर शेयर की. इस पेड़ का नाम है इंद्रधनुष निलगिरी या रैम्बो यूकेलिप्टस (Rainbow Eucalyptus). IFS नंदा ने कैप्शन में लिखा, ‘इंद्रधनुष निलगिरी उत्तरी गोलार्ध में पाया जाता है और दुनिया का सबसे रंगीन पेड़ है. जैसे-जैसे पेड़ की छाल निकलती है कई रंगों वाला छाल तने पर नज़र आता है.’
बता दें कि ये पेड़ पल्पवुड का अच्छा साधन है, ये सफ़ेद कागज़ बनाने का सबसे अच्छा सोर्स है