काम की खबर : बिहार में रजिस्ट्रेशन ऑफिस से कागजात की सर्टिफाइड कॉपी पाना हुआ महंगा, जानें डॉक्यूमेंट खोजने का रेट

आम लोगों के काम की खबर। बिहार के निबंधन कार्यालयों में पड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पाने में ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। कार्यालय से सत्यापित कॉपी पाना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। अब लोगों को अपने मन माफिक अपना कागज खोजवाने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। आइए जानते हैं, कितना पैसा देकर आप अपना कागज पा सकते हैं।

rajistry 1200 900

पटना : बिहार निवासियों के लिए एक काम की खबर है। राज्य में स्थित निबंधन कार्यालयों से लोगों को अब सत्यापित कॉपी लेने में ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इससे जुड़ा आदेश मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के हस्ताक्षर से जारी हो गया है। निबंधन विभागों ने अब लोगों को अपनी जमीन, रजिस्ट्री और वाहन से जुड़े दस्तावेज देखने और खोजवाने के लिए राशि भुगतान के प्रोसेस को सरल कर दिया है।

विभाग ने जारी की अधिसूचना
निबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक किसी एक नाम से संबंधित कागजात खोजने और देखने के लिए मात्र 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एक से अधिक दस्तावेज खोजने और उसे देखने के लिए अधिकतम हजार रुपये तक की राशि जमा करनी होगी। लोग अपने से जुड़े निबंधन के सभी कागजात और उसकी कॉपी निर्धारित राशि का भुगतान कर निबंधन कार्यालय से पा सकते हैं। लोग इस दौरान अपनी पूरी कॉपी पढ़ सकते हैं। उसे अच्छे से देख सकते हैं।

पहले लगता था कम पैसा
निबंधन विभाग को इससे पूर्व 20 रुपये की राशि भुगतान करनी पड़ती थी। लोग ये राशि रजिस्ट्रेशन बुक एक, तीन और चार के साथ किसी अन्य कागज को देख लेते थे। उसके अलावा रजिस्टर और फाइल के पन्ने खोजने पर भी अब तय की गई राशि देनी होगी। पहले इन कार्यों के लिए कम पैसे का भुगतान करना पड़ता था। अब रेट बढ़ा दिया गया है।

कॉपी के लिए देने होंगे 500 रुपये
साथ ही लोगों को कॉपी यानि जेरॉक्स के लिए पांच सौ रुपये का भुगतान करना होगा। पांच सौ रुपये देकर आप रजिस्ट्री और उसके पहले और उसके बाद के किसी भी पूरे कागज की जेरॉक्स कॉपी हासिल कर सकते हैं। इससे पहले प्रति पृष्ठ की दर से भुगतान करना पड़ता था। इसमें भी विभाग ने बदलाव किया है।