स्टोन क्रशर में सुरक्षा की चूक की भेंट चढ़ा मजदूर, कट कर अलग हुई बाजू…मौत

 सब गिरी स्टोन क्रशर (Crusher) रामपुर घाट में सोमवार शाम दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक रैम्प के घने के निचली तरफ कन्वेयर बेल्ट (Conveyor belt) से पत्थर निकालने का कार्य कर रहा था। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने हाथ में दस्ताने नहीं पहने थे, साथ ही सुरक्षा उपकरण (Safety device) का भी इस्तेमाल नहीं किया था।  

   मृतक नंगे हाथ ही पट्टे में फंसे पत्थर (Stone) निकाल रहा था। देखते ही देखते उसका बायां हाथ (Left Hand) मशीन की चपेट मे आ गया, इस कारण हादसे में मृतक(deceased) की बाई बाजू कंधे से अलग हो गई।

  मौके पर काम कर रहे मजदूर कुलदीप ने क्रशर मशीन बेल्ट (Crusher Machine Belt) को बन्द किया। वहां मौजूद मजदूरों ने बताया कि व्यक्ति बाजू की शरीर से अलग बेल्ट के समीप पडी थी। व्यक्ति को देखा तो उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं मृतक की पहचान (34) प्रकाश उरांव पुत्र मंगल उरांव गांव व डा. इचाक (झारखण्ड) के रूप में हुई है।       क्रेशर की देखरेख  की जिम्मेदारी पांवटा साहिब के रवि दत्त निवासी माजरी पहाडु पर थी, मजदूरों का ठेकेदार मस्तराम नाम का शख्स  है।

जांच के दौरान पता चला कि यदि मजदूरों के जीवन की सुरक्षा के लिए जाली या कोई अन्य सावधानी उपकरण होते तो मजदूर की मौत न होती। डीएसपी वीर बहादुर (DSP) ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, इस बाबत जांच जारी है।