पूंजीवादी अमेरिका में अचानक यूनियनबाजी बढ़ गई है। गूगल (Google), ऐमजॉन (Amazon) और एपल (Apple) जैसी नए जमाने की कंपनियों में वर्कर्स यूनियन (workers union) बन रही हैं। 1930 की दशक में आई महामंदी के बाद अमेरिका में यूनियन मेंबरशिप में सबसे ज्यादा तेजी आई है। जानिए क्या है वजह..
