How the building of crores was ruined during the tenure of the city council, the income was zero, now councilor Kulbhushan Gupta will investigate

सोलन शिमला और सिरमौर के गौ शाला संचालकों की सोलन में आयोजित हुई कार्यशाला : कुलभूषण गुप्ता

सोलन की डांगरी गौशाला(DANGARI GAU SHALA SOLAN )  में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला में तीन जिला के से आए लोगों ने भाग लिया | इस कार्यशाला में उन्हें विशेष तरह की जानकारी उपलब्ध करवाई गई ताकि वह अपने जिला में जाकर गौशाला को किस तरह से बेहतर चलाया सकें |  उन्हें गौशाला चलाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना है यह भी विस्तृत तौर पर  बताया गया ताकि गायों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो  और जो मान सम्मान गायों को मिलना चाहिए वह भी मिल पाए | यह जानकारी गौशाला के अध्यक्ष कुल भूषण गुप्ता ने मीडिया को दी | 
डांगरी गौ सदन के अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ( KULBHUSHAN GUPTA SOLAN ) ने बताया  कि सोलन के डांगरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री राजीव  सैजल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए | उन्होंने बताया कि सोलन शिमला और सिरमौर में गौ शाळा चला रहे संचालकों ने भाग लिया | उन्होंने बताया कि इस मौके पर गौ मूत्र और गोबर को किस तरह से उपयोगी बनाया जा सकता है इस बारे में विचार विमर्श किया | उन्होंने बताया कि जो गौ शाळा चलाना चाहते है उनका मार्गदर्शन भी इस मौके पर किया गया |  उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि को गौ सदनों  संचालकों को पेश आ रही दिक्क्तों के बारे में अवगत करवाया गया | जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें हल करने का आश्वासन दिया है | वहीँ उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि ने आश्वासन दिया है कि 31 मार्च के बाद सड़कों पर कोई गौ वंश नज़र न आए इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे |