यूजीन (अमेरिका): जमैका की शेरिका जैक्सन ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 200 मीटर महिलाओं की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है. पहला विश्व खिताब जीतने के लिए जैक्सन ने 21.45 सेकंड का चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया जो कि दूसरा सबसे तेज समय है.
100 मीटर की स्वर्ण पदक विजेता फ्रेजर प्राइस ने 200 मीटर में 21.81 सेकंड के साथ रजत पदक जीता. ब्रिटेन की डिफेंडिंग चैंपियन दीना आसेर स्मिथ ने कांस्य पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक्स में विजेता रहे नीरज चोपड़ा ने 88.39 मीटर के साथ जेवलिन थ्रो के लिए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
शेरिका जैक्सन ने जीत के बाद कहा, ‘मैं जानती थी कि मुझे गोल्ड मेडल जीतना है. मुझसे जितना संभव था, उतना तेज दौड़ना था. टोक्यो ओलंपिक में 100 मीटर में कांस्य और 4×100 मीटर रिले स्वर्ण जीतने वाली जैक्सन ने कहा कि पीछे से आना उनकी दौड़ रणनीति का हिस्सा नहीं था. जमैका ने इस तरह महिलाओं की दौड़ में 6 में से कुल 5 पदक जीत लिए है. शेरिका की जीत के बाद विश्व के सबसे तेज दौड़ने वाले उसेन बोल्ट ने जमैका के दो झंडो के फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा “ब्रिलियंट”
टोक्यो ओलंपिक में चूक गई थीं जैक्सन
शेरिका जैक्सन ने जीत के साथ ही सियोल में 1988 के ओलंपिक में फ्लोरेंस ग्रिफिथ जोएनर द्वारा बनाया 21.34 सेकंड और नीदरलैंड के डेफने शिपर्स द्वारा बनाए गए 21.63 सेकंड के पुराने विश्व चैम्पियनशिप रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शेरिका जैक्सन पिछले साल के टोक्यो ओलंपिक में जैक्सन कर्व में गलत गणना के बाद फाइनल से चूक गई थी जहां वह चौथे स्थान पर रही थी. उन्होंने इसे मूर्खतापूर्ण गलती कहा था.
100 मीटर रेस में शैली एन्न ने स्वर्ण पदक जीता
किंबर्ली गार्सिया ने 20 किमी रेस वॉक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. 10,000 मीटर में लेटेसेंबेट ने स्वर्ण पदक जीता. 100 मीटर रेस में शैली एन्न ने स्वर्ण पदक जीता. डिस्कस थ्रो में बीन फेंग ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 3000 मीटर स्टे प्लेसेस में नूरा जरूर दो ने गोल्ड पदक जीता. हाई जंप में एलियन पैटर्नसन ने गोल्ड पदक जीता. पंद्रह सौ मीटर में फेथ कीपिएगोन ने स्वर्ण पदक जीता. ट्रिपल जंप में यूलीमर रोजास ने गोल्ड अपने नाम किया. मैराथन में गोटीटॉम जेब्रेसील ने गोल्ड जीता. पोल वाल्ट में कटी नागिओट ने स्वर्ण पदक जीता. हैमर थ्रो में ब्रुक एंडरसन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. शॉट पुट में चेज इले ने गोल्ड पदक जीता