प्रतिवर्ष दुनियाभर में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत 1950 में हुई थी। इस दिन को वैश्विक स्तर पर मनाने का फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया था।दरअसल, 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन को डब्ल्यूएचओ के नाम से जाना जाता है जो कि संयुक्त राष्ट्र का हिस्सा है। इस संगठन का प्रमुख कार्य दुनियाभर में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और इसके निवारण में मदद करना है। 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
अधिक जानकारी देते हुए डॉ अमित रंजन तलवार ने बताया कि सभी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला सोलन में स्वास्थ्य दिवस 12अप्रैल को सब सेंटर जोनाजी और शिली में मनाया जाएगा ।